अम्बेडकरनगर: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लंबे अर्से तक चली बंदी के बाद अब आगामी 5 अक्टूबर से एक बार फिर राजकीय मेडिकल कालेज की ओपीडी और सर्जरी की शुरुआत होने जा रही है. हालांकि इसके लिए मरीजों को कुछ गाइडलाइन का पालन करना होगा.
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में 5 अक्टूबर से ओपीडी की शुरुआत हो रही है, ओपीडी में दिखाने के लिए पहले मरीजों को एक दिन पूर्व सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक फोन करके अपना पंजीकरण कराना होगा तत्पश्चात दूसरे दिन सुबह 8 बजे से 10 तक आधार कार्ड के साथ आकर कोरोना जांच कराना होगा और रिपोर्ट मिलने के बाद 10 बजे से 2 बजे तक ओपीडी में मरीज देखे जायेंगे.
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जारी किए हैं नम्बर-
सामान्य मेडिसिन के लिए 7521941056
सामान्य सर्जरी-7521941089
स्त्री एवं प्रसूति रोग-7521941083
बाल रोग-7521941090