अंबेडकरनगर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 5 नए लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि - coronavirus in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हौ गई. वहीं जिले में 5 और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें एक 5 वर्षीय बच्ची और बस चालक भी शामिल हैं.
अम्बेडकरनगर: जिले में शुक्रवार को एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान के मौत हो गई. जिले में कोरोना से हुई ये दूसरी मौत है. वहीं, दूसरी तरफ एक 5 वर्षीय बच्ची और एक बस ड्राइवर सहित 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 59 हो गई है. बस चालक में कोरोना पाए जाने से प्रशासन में हड़ंकप की स्थिति है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आज आई रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में एक बस चालक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा टाण्डा क्षेत्र की एक 5 वर्षीय बच्ची में कोरोना संक्रमण पाया गया है. जिले में आज कुल 5 कोरोना मरीज पाए गए हैं. जबकि बरियावन क्षेत्र में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है.