अंबेडकर नगरःजनपद के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज (Mahamaya Government Allopathic Medical College) में तैनात कर्मचारी ने कॉलेज के मुख्य गेट पर अपनी गाड़ी में आग लगा दी. पल भर में बाइक धू-धू कर जलने लगी. मुख्य के गेट पर आग लगने की सूचना से कॉलेज परिसर में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
राजकीय मेडिकल कालेज ( Ambedkar Nagar Medical College) प्रशासन ने बिना किसी सूचना के मंगलवार की सुबह अचानक कॉलेज का मुख्य गेट बंद करा दिया. मुख्य गेट में ताला बंद होने के बाद कर्मचारी और मरीज दोनों परेशान हो गए. इसी वक्त कॉलेज में तैनात कर्मचारी सुरेश मौके पर अंदर जाने की बात कहने लगा. लेकिन गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने गेट खोलने से मना कर दिया.
सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि प्रिंसिपल के आदेशानुशार गेट बंद किया गया है. आप दूसरे गेट से जाइए, इसी बात को लेकर सुरक्षाकर्मी की सुरेश से बहस हो गयी. सुरेश ने कॉलेज प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए मोटरसाइकिल में आग लगा दी. आग की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और फायरब्रिगेड पहुंच गई. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझा दिया. सुरेश का कहना है कि उसने गेट बंद करने के विषय में आदेश की कापी मांगी, लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी.