अम्बेडकर नगर: जिले में टिड्डियों का कहर देखने को मिल रहा है. खड़ी फसलों को टिड्डियों का समूह नष्ट कर रहा है. हजारों-लाखों की संख्या में टिड्डियां खेतों पर हमला बोल दे रही हैं और देखते ही देखते पूरी फसल चट कर जा रही हैं. कृषि विभाग टिड्डियों से बचाव के लिए बड़े-बड़े दावे भी कर रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. टिड्डी हमले से किसान परेशान हैं.
अम्बेडकर नगर में टिड्डियों का हमला. गैर जनपदों से होते हुए टिड्डी दल ने शनिवार को अम्बेडकर नगर में भी अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कटेहरी, जलालपुर, भियांव और टाण्डा के तकरीबन 40 से 50 गांवों में टिड्डी पहुंच गई हैं. टिड्डियों का समूह जहां भी हमला कर रहा है, वहां की पूरी फसल नष्ट कर दे रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान धान के बेरन, ढ़ैचा और ज्वार की फसलों पर हो रहा है. लोग अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतों में पहरा दे रहे हैं. थाली, तश्तरी और कनस्तर आदि बजा कर लोग टिड्डियों को अपने खेतों से उड़ा रहे हैं. वहीं कुछ लोग पॉलीथीन और तिरपाल लेकर खेतों में दौड़ रहे हैं.
जिले में टिड्डियों के बढ़ते आतंक के बीच कृषि विभाग भी बड़े-बड़े दावे कर रहा है, लेकिन कहीं भी इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. जिला कृषि अधिकारी धर्मराज सिंह का कहना है कि टिड्डियों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव कराया जा रहा है. साथ ही कृषि अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग वाद्ययंत्रों का प्रयोग कर टिड्डियों को अपने खेतों में बैठने न दें, निगरानी करते रहें. कृषक राम दयाल, ओमप्रकाश, राजेश आदि का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है. गांव के लोग खुद ही अपने खेतों में टिड्डियों उड़ा रहे हैं. कई ऐसे लोग भी है, जिनको काफी नुकसान हुआ है. वहीं कई लोगों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है.
पढ़ें:सुलतानपुर: टिड्डी दल ने दी दस्तक, डीएम ने आवाज के साथ भगाने की कही बात
बता दें कि यूपी के कई जिलों में टिड्डी का आतंक देखने को मिल रहा है. रायबरेली, चित्रकूट, सुलतानपुर, गोरखपुर आदि जिलों में टिड्डियों ने हमला किया है. इन इलाकों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. किसान लगातार टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.