उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाउस टैक्स के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Memorandum submitted to SDM

अंबेडकर नगर में हाउस टैक्स के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

हाउस टैक्स के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी
हाउस टैक्स के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

By

Published : Jan 18, 2021, 7:51 PM IST

अंबेडकर नगर:नगर पालिका परिषद द्वारा लगाए गए हाउस टैक्स के विरोध में कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर आई है. हाउस टैक्स और बुनकर समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

कांग्रेसियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
टांडा नगर पालिका प्रशासन द्वारा हाउस टैक्स लगाया गया है, जिसकी वसूली के लिए मुनादी भी हो चुकी है. पालिका द्वारा लगाए गए हाउस टैक्स का विरोध लंबे समय से हो रहा है. सोमवार को हाउस टैक्स और बुनकर समस्या को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर हाउस टैक्स को समाप्त करने की मांग की. जिलाध्यक्ष अमित वर्मा ने कहा कि "हमारी मांग है कि टांडा नगर पालिका द्वारा जो हाउस टैक्स लगाया गया है वह समाप्त किया जाए और बुनकर की समस्या को ध्यान में रख कर बिजली का रेट कम किया जाए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details