उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: पुलिस झड़प मामले में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष समेत 27 नामजद पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में नाबालिग गैंगरेप रेप मामले में रविवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित 27 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है. वहीं करीब 200 से अधिक अज्ञात लोगों पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
पुलिस झड़प मामले में 27 नामजद और 200 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

By

Published : Jun 23, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस पर आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाते हुए रविवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई थी. इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. पुलिस ने सोमवार को झड़प मामले में कार्रवाई करते हुए भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सहित 27 लोगों पर नामजद मुकदमा किया है. वहीं करीब 200 से अधिक अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है. मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र का है.

यह है पूरा मामला

बीते 16 जून को एक जन्मदिन पार्टी में शामिल हुई एक नाबालिग लड़की के साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के बाद पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज कर मामले में एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं सोमवार को ग्रामीणों ने मामले को गैंगरेप में बदलने और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जहांगीरगंज थाने के पास प्रदर्शन किया. पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें हटाने का प्रयास किया, तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं इस मामले को लेकर रविवार को बसपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला था. नाबालिग राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.बताया जा रहा है कि परिजनों ने गैंगरेप की तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने रेप की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस के अनुसार झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

27 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुई हिंसक झड़प के बाद सोमवार को जहांगीरगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज की तहरीर पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष निखिल राव सहित 27 नामजद और तकरीबन 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट करने ,लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details