अम्बेडकरनगर: जिले के जैनपुर थाना क्षेत्र में घर से दुकान जाते समय व्यापारी की मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने गोली मार दिन दहाड़े हत्या कर दी. व्यापारी की हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं व्यापारी की हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर लगा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पुत्र ने माता पर साजिशकर हत्या का आरोप लगाया है.
मामला जैतपुर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि, मुस्तफाबाद निवासी जितेंद्र नाथ गुप्ता रविवार को दोपहर घर से साइकिल से नेवादा बाजार में अपनी दुकान पर जा रहे था. तभी उदयापुर मोड़ पर मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने उसे गोलीमार दी और घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल जितेंद्र नाथ गुप्ता को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.