अंबेडकरनगर : पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है, लेकिन ईवीएम मशीन में आ रही खराबी वोटरों की मंशा पर पानी फेर रहा है. जिले में खराब हो रही ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने प्रंशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए ईवीएम को चुनाव से बाहर करने की मांग की है.
लोगों की वास्तविक इच्छाओं की पूर्ति में बाधक है ईवीएम: लालजी वर्मा
अंबेडकरनगर में हो रहे मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी आने का मामला सामने आया. वहीं बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने कहा कि हमें ईवीएम को हटवा देना चाहिए.
मीडिया से बातचीत करते लालजी वर्मा
अपने पैतृक गांव मोहद्दीनपुर में मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने कहा कि जिले के विभिन्न हिस्सों से सूचना आ रही है कि कई जगहों पर ईवीएम खराब है, मेरी प्रशासन से मांग है कि इसे जल्द ठीक कराया जाए. बसपा नेता ने कहा कि ईवीएम लोगों की वास्तविक इच्छाओं की पूर्ति में बाधक है, हमें जापान जैसे देशों का अनुशरण कर ईवीएम को हटा देना चाहिए.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST