अम्बेडकरनगर: विधानसभा उपचुनाव की आहट के साथ ही नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. जलालपुर विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक राम अचल राजभर ने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. बसपा नेता ने आरक्षण, कानून-व्यवस्था, बढ़ती महंगाई और किसानों की दुर्दशा को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया.
बसपा नेता राम अचल राजभर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछड़े, अल्पसंख्यक और दलितों को जिनकी उम्र 50 साल हो गई है, उन्हें जबरन बाहर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज नौकरी से निकाला जा रहा है.