अम्बेडकरनगर: जिले की जलालपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने तो जिलाधिकारी पर ही आदर्श आचार संहिता को भंग करने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया. बसपा नेता के तेवर से उपचुनाव की गहमागहमी का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है.
अम्बेडकरनगर: बसपा विधानमंडल दल के नेता ने प्रशासन पर लगाया सनसनीखेज आरोप
यूपी के अम्बेडकरनगर में बसपा नेता ने डीएम पर आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाया है. बसपा नेता का कहना है कि प्रशासन एक पक्षीय कार्य कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी 2 लुटेरे गिरफ्तार
बसपा नेता का डीएम पर आरोप
बसपा नेता लालजी वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए डीएम पर पक्षपात और आचार संहिता का उलंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. हमारी चाहत है कि प्रशासन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष तरीके से आचार संहिता का पालन करे. प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि आचार संहिता का पालन करते हुए हमारी बात जनता तक पहुंचे. लेकिन प्रशासन यहां एक पक्षीय दिखाई दे रहा है. मैं लोकसभा के चुनाव में प्रत्यासी नहीं था. लेकिन मेरे क्षेत्र में 6 माह पहले का सड़क उद्घाटन का एक शिलापट लगा था, उसी के आधार पर मेरे ऊपर मुकदमा लिख दिया गया था. आज मुझे पता चला कि जिलाधिकारी आचार संहिता का उलंघन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए.