अम्बेडकरनगर: जनपद में निर्माणाधीन NH 232 पर बना पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. एनएच पर बना पुल चालू होने से पहले ही टूट कर धराशायी हो गया. स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने मामले की जांच के लिए एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी गठित कर दी है.
चालू होने से पहले टूटा NH 232 पर बना पुल, डीएम ने गठित की जांच कमेटी
पुल में बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं, जिसकी वजह से शुरू होने से पहले ही पुल धराशायी हो गया. डीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
मामला टाण्डा से बांदा के लिए निर्माणाधीन NH 232 का है. उक्त हाइवे जनपद मुख्यालय के निकट शिझौली और अफजलपुर गांव के पास से गुजर रहा है. यहीं पर तमसा नदी को पार करने के लिए एनएच पर पुल का निर्माण हुआ था, लेकिन इस निर्माण में भ्रष्टाचार का ऐसा बोलबाला रहा कि पुल में अभी से बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गईं और पुल की छत टूटने लगी. घटिया निर्माण को छिपाने के लिए कार्यदायी संस्था ने पुल तोड़कर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया.
पुल के टूटने की खबर स्थानीय लोगों ने डीएम को दी. इसेक बाद डीएम सुरेश कुमार ने मौके का निरीक्षण किया. डीएम का कहना है कि पुल अभी चालू हुआ नहीं कि उसकी मरम्मत होने लगी. पुल का टूटना एक गंभीर मामला है. डीएम ने कहा कि एसडीएम सदर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा.