अम्बेडकरनगर: पूरे देश में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन कर दिया गया है. इसके बावजूद कोरोनावायरस से संकमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. हालांकि जनपद में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. पुलिस लगातार लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रही है. पुलिस लोगों को आवश्यक जरूरी सामान भी पहुंचा रही है.
अम्बेडकरनगर: लोगों को जागरूक करने के साथ हर संभव मदद कर रही पुलिस - कोरोनावायरस सावधानी
अम्बेडकरनगर जिले में लॉकडाउन के कारण पुलिस लगातार लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक कर रही है. लोगों तक आवश्यक जरूरी सामान भी पहुंचा रही है.
ड्यूटी के साथ साथ लोगों में जागरुकता फैला रही पुलिस
पुलिसकर्मियों का कहना है कि हम देश की सेवा कर रहे हैं. हमें अपनी जान से ज्यादा दूसरों की जान बचानी है. साधनों की कुछ कमी जरूर है, लेकिन हमारे हौसलों में कोई कमी नहीं है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST