उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

खबर का असर: अम्बेडकरनगर में शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचारियों पर चला प्रशासन का डंडा

By

Published : Jul 27, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ईटीवी भारत ने जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में बनाये जा रहे शौचालयों के निर्माण में फैले भ्रष्टाचार को दिखाया था. इस खबर के बाद डीपीआरओ ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर एक जाच कमेटी का गठन किया. रिपोर्ट के बाद ग्राम प्रधान पर भी कार्यवाही की जाएगी.

ईटीवी के खबर का असर

अम्बेडकरनगर : जिले के जहांगीरगंज ब्लाक के ग्राम सभा दशरथपुर इटहिया के पुरवा कल्लुपुर में शौचालयों के निर्माण में फैले भ्रष्टाचार को ईटीवी ने अपनी खबर में प्रमुखता से दिखाया था. उसी खबर को संज्ञान में लेते हुए डीपीआरओ ने ग्राम विकास अधिकारी को निलम्बित कर दिया. डीआरपीओ ने कहा कि एक जांच कमेटी का गठन किया गया है जिसके रिपोर्ट के बाद ग्राम प्रधान पर भी कार्यवाही की जाएगी.

ईटीवी के खबर का असर.

ईटीवी की खबर का असर -

  • मामला अम्बेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज ब्लाक के ग्राम सभा दशरथपुर इटहिया के पुरवा कल्लुपुर का है.
  • गांव में वर्षो से बन रहे कई दर्जन शौचालय आज भी अधूरे हैं ,इनमे न तो सीट है न ही गड्ढे तैयार हैं.
  • शौचालयों के लिये गड्ढे खोद कर छोड़ दिये गए हैं.
  • शौचालय बनाने का पैसा लाभार्थियों के खाते में नहीं जाता था.
  • ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव मिलकर पैसा लाभार्थियों को देने के बजाय खुद ही डकार जाते थे.
  • खबर को संज्ञान में लेकर डीपीआरओ ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया.
  • एक जांच कमेटी का गठन किया, जिसके रिपोर्ट के बाद ग्राम प्रधान पर भी कार्यवाही की जाएगी .

शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर ग्राम विकास अधिकारी राम बली राम को निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ग्राम प्रधान जिलाजीत के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी .
- राम आशीष चौधरी, डीपीआरओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details