अंबेडकरनगर: जिले में लॉकडाउन के दौरान मिली राहत के बाद अचानक सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और लोगों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने से रोकने के लिए बुधवार को एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अनावश्यक सड़क पर घूम रहे लोगों का चालान काटा. साथ ही बगैर मास्क के टहल रहे लोगों को मास्क भी वितरित किए.
अंबेडकरनगर : लॉकडाउन में मिली राहत के बाद सड़कों पर उमड़ी भीड़ - मास्क वितरित
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में बुधवार को एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की. साथ ही उन्हें घर पर रहने की हिदायत दी.
एसपी ने किया मास्क वितरित.
बगैर मास्क के निकलने वाले लोगों को मास्क बांटे
जिला ग्रीन जोन में होने के कारण लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई हैं, जिसके बाद दुकानें खुल गईं और सड़कों पर भीड़ दिखने लगी. कुछ लोग जरूरी कार्य से तो कुछ अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकल रहे थे. ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने चेकिंग अभियान चलाकर बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों का चालान काटा. पुलिस ने बगैर मास्क के निकलने वाले लोगों को मास्क दिया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST