अंबेडकरनगर:कोरोना वायरस से बचाव का एक मात्र रास्ता सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घरों के अंदर रहना है, जिसके लिए पुलिस और प्रशासन के लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. अब लोगों को बचाने के लिए 'यमराज' भी सड़क पर उतर आए हैं.
जिले में भी लोगों को जागरूक कर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं, जो लॉकडाउन तोड़कर सड़कों पर निकल आते हैं. इसी को लेकर अंबेडकरनगर पुलिस ने एक नया प्रयोग करते हुए एक सामाजिक संस्था के सहयोग से 'यमराज' को सड़क पर उतारा और लोगों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि लोगों का घरों के अंदर रहना बहुत जरूरी है.