अम्बेडकरनगरःबुधवार को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को हटा दिया गया. विवादों में घिरे प्रधानाचार्य डॉ. सन्दीप कौशिक को उनके मूल प्रोफेसर पद पर कन्नौज मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. प्रिंसिपल पर यह कार्रवाई जिला प्रशासन और चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की जांच रिपोर्ट के आने के बाद की गई. मेडिकल कॉलेज में तैनात एसपीएम विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अमीरुल हसन को कॉलेज नया प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है. डॉ. संदीप कौशिक को प्रिंसिपल के पद से हटाए जाने से कॉलेज में खुशी का माहौल नज़र आया. इस दौरान छात्रों ने पटाखे भी जलाए.
गौरतलब है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप कौशिक और छात्रों के बीच काफी दिनों से विवाद जारी था. प्रिंसिपल के विरूद्ध कॉलेज के छात्र विगत 3-4 माह से आंदोलनरत थे. छात्रों ने आरोप लगाया था कि कॉलेज प्रशासन उनका उत्पीड़न कर रहा है. कॉलेज में अवैध वसूली हो रही है और पैसा न देने पर छात्रों को जबरन परीक्षा देने से रोका जा रहा है. वहीं, कॉलेज के फैकल्टी ने भी शासन को पत्र भेज कर उत्पीड़न करने और धमकाने का आरोप लगाया था.