आंबेडकरनगर:मंगलवार का दिन किसानों के लिए आफत बनकर आया है. किसानों के खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से 10 बीघे से अधिक फसल जलकर राख हो गई. तेज हवा होने के कारण देखते ही देखते तैयार फसल जल गई. आग के कहर से बेबस किसान अपनी आंखों के सामने महीनों की कमाई को बर्बाद होते देखते रहे. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
आंबेडकरनगर: किसानों पर आग की आफत, 10 बीघे से अधिक फसल जल कर राख
20:20 April 05
आंबेडकरनगर में मंगलवार का दिन किसानों के लिए आफत बन कर आया है. किसानों के खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से 10 बीघे से अधिक फसल जलकर राख हो गई.
जानकारी के मुताबिक घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर की है. यहां मंगलवार दोपहर के बाद उक्त गांव निवासी बाबूलाल वर्मा के खेत से गुजरे हाईवोल्टेज लाइन में शॉर्टसर्किट की वजह से आग लग गई. बताया जा रहा है कि हवा तेज थी जिसके चलते देखते ही देखते आग फैलती गई और कई किसानों की तैयार गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गई.
यह भी पढ़ें- यूपी के 15 जिलों में मिले कोरोना के 36 मरीज, 33 ने वायरस को हराया
वहीं, फसल में आग लगने की खबर जैसी ही ग्रामीणों को लगी तो मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन मामले की जानकारी फायर विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. तब तक आग की चपेट में आने से तकरीबन 10 बीघे से अधिक फसल जलकर राख हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप