अम्बेडकर नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का आवाह्न करने के बाद अब जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. आज होने वाले 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने के लिए डीएम और एसपी ने जिला मुख्यालय पर सड़कों पर निकलकर लोगों को प्रेरित किया. उन्हेंने 'जनता कर्फ्यू' से होने वाले फायदे को भी बताया. प्रशासन ने सभी लोगों से इसमें शामिल रहने का आवाह्न किया.
भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बनाए दूरी
बीते गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोग 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करें. साथ ही सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों में ही रहें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें. इसके चलते अब 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने के लिए डीएम और एसपी जिला मुख्यालय पर सड़कों पर निकलकर लोगों को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं.