उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकर नगर: 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने के लिए DM ने किया आवाह्न - janata curfew in ambedkar nagar

पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आवाह्न किया है. इसके बाद अब जिला प्रशासन भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सड़कों पर निकलकर लोगों को प्रेरित किया.

रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक रहेगा जनता कर्फ्यू.
रविवार सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक रहेगा जनता कर्फ्यू.

By

Published : Mar 22, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकर नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का आवाह्न करने के बाद अब जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. आज होने वाले 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने के लिए डीएम और एसपी ने जिला मुख्यालय पर सड़कों पर निकलकर लोगों को प्रेरित किया. उन्हेंने 'जनता कर्फ्यू' से होने वाले फायदे को भी बताया. प्रशासन ने सभी लोगों से इसमें शामिल रहने का आवाह्न किया.

भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बनाए दूरी
बीते गुरुवार को राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोग 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करें. साथ ही सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों में ही रहें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें. इसके चलते अब 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने के लिए डीएम और एसपी जिला मुख्यालय पर सड़कों पर निकलकर लोगों को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-बदायूं: कोरोना के दो संदिग्ध मरीज को देखने पहुंचे नगर विकास राज्य मंत्री

आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जिले में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान को बंद किया गया है. जनता से अनुरोध है कि सभी लोग 'जनता कर्फ्यू' में सहयोग करें. 'जान है तो जहान है', इसका ख्याल रखें.
-राकेश कुमार, डीएम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details