उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कॉरपोरेट घरानों के लिए बनाया गया है कृषि कानून: अखिलेश यादव

अंबेडकरनगर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कृषि कानून को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है और किसान सड़क पर हैं.

By

Published : Dec 15, 2020, 3:42 AM IST

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

अंबेडकरनगर: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का 19 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी किसानों के समर्थन में खड़ी है. कृषि कानून के विरोध में सपाइयों ने सोमवार को जगह-जगह प्रदर्शन किया. अंबेडकरनगर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्हीने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि "ये नया कानून किसानों के हित में नहीं है. ये कारपोरेट घरानों के फायदे के लिए बनाया गया है."

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा

अखिलेश यादव ने कहा कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है और किसान सड़क पर हैं." मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उहोंने कहा कि "ये किसानों के लिए कला कानून है क्योंकि इसमें किसान और छोटा व्यापारी बर्बाद हो जाएगा." उन्होंने कहा कि "नौकरी के नाम पर, योगी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को धोखा दिया है और इन्हें सिर्फ धर्म की राजनीति के अलावा सिर्फ नाम बदलना आता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details