उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: 258 पोलिंग बूथ पर होगा मतदान, प्रशासन ने की है ऐसी तैयारी - ambedkarnagar today news

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा पर उपचुनाव होने वाला है. तारीखों का ऐलान होने का बाद जिला प्रशासन आचार संहिता लागू कर हरकत में आ गई है. मतदान के लिये प्रशासन ने सारी तैयारियों को आखिरी रूप दे दिया है.

विधानसभा उपचुनाव के लिये प्रशासन की पूरी है तैयारी

By

Published : Sep 23, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर: जिले के जलालपुर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है. आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने कुल 258 मतदान स्थलों पर होने वाले मतदान की तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है. किसी भी मतदाता को कोई भी असुविधा न हो इसके पूरे इंतजाम कर लिये गये हैं.

इसे भी पढ़ें :- अम्बेडकर नगर: आदर्श आचार संहिता लगते ही हरकत में आया प्रशासन, शुरू की कार्रवाई

उपचुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी
जिले के जलालपुर विधानसभा में उपचुनाव होने वाले हैं और आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि बसपा विधायक रितेश पांडे के इस्तीफा देने के बाद उनकी सीट अभी रिक्त ही पड़ी है.

विधानसभा उपचुनाव के लिये प्रशासन की पूरी है तैयारी.

जिले में कुल 258 मतदान स्थलों पर 3,93,104 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं 8 जोन और 32 सेक्टर में विधानसभा मतदान विभाजित होगा. इन केंद्रों की निगरानी के लिये 3 फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती की जायेगी. मतदान केंद्रों पर बंगलोर से आये इंजीनियरों ने पोलिंग बूथों की जांच पूरी कर ली है. नामांकन पत्र खरीदने और नामांकन करने के लिये कलेक्ट्रेट पर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं दिव्यांग मतदाताओं के सुविधा के लिये हर केंद्रों पर ट्राई साइकिल की भी व्यवस्था की जायेगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details