उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: स्वास्थ्य व्यवस्था की आधारशिला बनी आशा बहुओं को दिया गया प्रशिक्षण - आशा बहुएं हैं हमारी मुख्य कड़ी

अम्बेडकरनगर के सिझौली नवीन मंडी के परिसर में जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आशा बहुओं को स्वास्थ्य व्यवस्था की बारीकियों से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाली आशा बहुओं को पुरस्कार भी दिए गए.

etv bharat
आशा सम्मेलन का आयोजन.

By

Published : Jan 16, 2020, 10:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर: जिला मुख्यालय के सिझौली नवीन मंडी के परिसर में जनपद स्तरीय आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पूरे जिले की आशा बहुएं शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में आशा बहुओं को बेहतर तरीके से कार्य करने का गुण भी बताया गया, जिससे आम लोगों को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ अशोक कुमार ने किया.

आशा सम्मेलन का आयोजन

'आशा बहुएं हैं हमारी मुख्य कड़ी '
सीएमओ अशोक कुमार ने कहा कि आशा बहुएं दूर दराज तक बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लिए आम जन की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं. ग्रामीण महिलाओं को अच्छी व्यवस्था तभी मिल सकती है, जब आशा बहुओं को पूरी जानकारी हो.

इसी के मद्देनजर इन आशाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आज जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य व्यवस्था की बारीकियों से अवगत कराया गया. इस कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाली आशा बहुओं को पुरस्कार भी दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, सीएए पर बोले- सभी एकजुट रहें

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details