उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार - अंबेडकर नगर क्राइम खबर

अंबेडकर नगर के थाना मोतिगरपुर में रविवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक अंतर्जनपदीय बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 22, 2021, 10:37 AM IST

अंबेडकर नगर: जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने में पुलिस जुटी हुई है. रविवार देर रात्रि पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक अंतर्जनपदीय बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए सीएचसी बसखारी में भर्ती कराया गया है.

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोतिगरपुर में चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखा. जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगा. पुलिस टीम ने उसका पीछा किया गया तो अभियुक्त बाइक छोड़कर भागने लगा. पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी.

इसे भी पढ़ें-सड़क किनारे और नदी में कचरा फेंक रही नगरपालिका

मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे अभियुक्त मिथुन घायल हो गया. गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज हेतु सीएचसी बसखारी में भर्ती करवाया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त जनपद बस्ती के थाना मुण्डेरवा से गैंगेस्टर का वांछित है.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध कई संगीन मुकदमे दर्ज है. यह बस्ती जिले का गैंगस्टर में वांछित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details