अंबेडकरनगर:जिले में शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 3 की हालत गम्भीर है. आशंका जताई जा रही है कि इन लोगों ने जहरीली शराब पी थी, जिससे इनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद इन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां 2 की मौत हो गई, जबकि 1 का इलाज अभी चल रहा है. ग्रामीणों ने तीन लोगों का अंतिम संस्कार भी कर दिया. जबकि एक युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत. मौत की घूंट
शराब पीने से मौत की जानकारी पर जलालपुर से सपा विधायक गांव में पहुंच गये. इसके बाद पुलिस भी गांव में पहुंच गई है. मरने वाले तीन लोग एक ही गांव के हैं. मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के मखदूमपुर और शिवपाल गांव है. जिला अस्पताल में भर्ती मरीज जैसराज के साथ आये परिजनों ने बताया कि गांव के करीब 12 लोगों ने ये शराब पी थी, जिसके बाद इनकी तबीयत खराब हुई. इसमें से मखदूमपुर गांव के 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि शिवपाल गांव निवासी एक शख्स की मौत हुई है.
जहरीली शराब पीने से 5 की मौत. इसे भी पढ़ें-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे लखनऊ, दो कोविड अस्पतालों का करेंगे निरीक्षण
लॉकडाउन में बंदी के बावजूद शराब कहां से लाई गई, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लॉकडाउन में जब शराब की बिक्री बन्द थी, तो ये कैसे बेची जा रही थी? ये भी जांच का विषय है. आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्षेत्र में शराब बेची जा रही थी तो ये कहां थे? वहीं इस पूरे मामले पर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.