उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वोट के लिए बोट पर निकलीं प्रियंका, कहा-मां गंगा ने बुलाया और बेटी चली आई - 2019 लोकसभा चुनाव

प्रयागराज से वाराणसी गंगा यात्रा पर निकली प्रियंका गांधी ने सिरसा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मां गंगा ने बुलाया है और बेटी चली आई है.

सभा को संबोधित करतीं प्रियंका गांधी.

By

Published : Mar 18, 2019, 7:13 PM IST

प्रयागराज:प्रयागराज से वाराणसी गंगा यात्रा पर निकली प्रियंका गांधी सिरसा पहुंची, जहां सिरसा के शिव गंगा वाटिका में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा किमां गंगा ने बुलाया है औरबेटी चलीआई है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है. इसको बचाना आपकी जिम्मेदारी है.इसके लिए कांग्रेस पार्टीआगे आकर खड़ीहुईहै. बस आप लोगों के साथ की हमें जरूरत है.

दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की कमानप्रियंका गांधी संभाले हुईहैं. कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के बाद से ही प्रियंका राजनीति में काफी सक्रिय दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल का प्रभारी बनाया है. पूर्वांचल को साधने के लिए ही प्रियंका गांधी ने प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा यात्रा की शुरूआत की है.

कांग्रेस से है देश वासियों को आशा

प्रयागराज से शुरू हुई प्रियंका की गंगा यात्रा सिरसा पहुंची, जहां सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा किआप सभी के दिल में एक आशा है किकांग्रेस से हीनौजवान, किसान, महिला और युवाओं काकल्याण होगा. प्रियंका गांधी ने कहा किआज आम जनता प्रताड़ित है. देश-प्रदेश में ऐसी सरकार है, जो किसी की सुनती नहीं है. आवाज उठाने वाले की आवाज दबाई जाती है.

नेता जब जमीन से जुड़ेगा तभी होगा विकास

प्रियंका गांधी ने सरकारके बड़े नेताओं पर निशाना साधते हुएकहा कि आपके सामने यह जो बड़ा मंच बना है, इसकी आदत आपको बदलनीहोगी. बड़े नेताओं को नीचे उतारकर अपने अधिकार की लड़ाई के लिए आगे आना होगा,क्योंकि यह सरकार किसी की जागीर नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि जब तकनेता मंच पर है तो आप का विकास नहीं हो सकता. जब नेता जमीन पर होगा तभीवह आपका विकास करेगा. इसके लिएजनता को अब जागरूक होना होगा.

मोदी सरकार को याद दिलाया 15 करोड़ का वादा

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता नेताओं से यह जवाब मांगे कि पांच साल पहले आपने सबसे 15 करोड़ रुपये देने औरदेश में दो करोड़युवाओं को रोजगार देने का वादा किय था. यह पूरा क्यों नहीं हुआ ?इसका जवाब जनता को मांगना चाहिए.

सभा को संबोधित करतीं प्रियंका गांधी.

देश का संविधान खतरे में है

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा किकेंद्र सरकार सभी संस्थाओं को बर्बाद कर रही है. मैं भी आप लोगों की तहर बहुत दिनों तक घर में बैठी रही,लेकिनअब मैं निकली हूं, क्योंकि देशऔर भारत का संविधान संकट में है. कांग्रेस की सरकार में जो काम हुआ वह आप सब लोग जानते हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 45 सालों में इतनीबेरोजगारी कभी नहीं थी, जितना अब है.

राहुल के साथ खडे़ रहने की अपील

सभा में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मजबूत बनानेऔर उनके साथ खड़े रहने की अपील की. सभा को संबोधित करने के बादप्रियंका गांधीसिरसा बाजार में आमजन लोगों से भ्रमण करते हुए मिलीं और उनके हालचालभी जाना. इस दौरान भारी संख्या में जनसैलाब उनके पीछे चल रहा था. लोगों ने गलियों में फूल माला डालकर उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details