प्रयागराज:प्रयागराज से वाराणसी गंगा यात्रा पर निकली प्रियंका गांधी सिरसा पहुंची, जहां सिरसा के शिव गंगा वाटिका में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा किमां गंगा ने बुलाया है औरबेटी चलीआई है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है. इसको बचाना आपकी जिम्मेदारी है.इसके लिए कांग्रेस पार्टीआगे आकर खड़ीहुईहै. बस आप लोगों के साथ की हमें जरूरत है.
दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की कमानप्रियंका गांधी संभाले हुईहैं. कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के बाद से ही प्रियंका राजनीति में काफी सक्रिय दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल का प्रभारी बनाया है. पूर्वांचल को साधने के लिए ही प्रियंका गांधी ने प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा यात्रा की शुरूआत की है.
कांग्रेस से है देश वासियों को आशा
प्रयागराज से शुरू हुई प्रियंका की गंगा यात्रा सिरसा पहुंची, जहां सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा किआप सभी के दिल में एक आशा है किकांग्रेस से हीनौजवान, किसान, महिला और युवाओं काकल्याण होगा. प्रियंका गांधी ने कहा किआज आम जनता प्रताड़ित है. देश-प्रदेश में ऐसी सरकार है, जो किसी की सुनती नहीं है. आवाज उठाने वाले की आवाज दबाई जाती है.
नेता जब जमीन से जुड़ेगा तभी होगा विकास
प्रियंका गांधी ने सरकारके बड़े नेताओं पर निशाना साधते हुएकहा कि आपके सामने यह जो बड़ा मंच बना है, इसकी आदत आपको बदलनीहोगी. बड़े नेताओं को नीचे उतारकर अपने अधिकार की लड़ाई के लिए आगे आना होगा,क्योंकि यह सरकार किसी की जागीर नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि जब तकनेता मंच पर है तो आप का विकास नहीं हो सकता. जब नेता जमीन पर होगा तभीवह आपका विकास करेगा. इसके लिएजनता को अब जागरूक होना होगा.