प्रयागराज : सुप्रीम कोर्ट की निगरानी और हाईकोर्ट के अधीन बनी एमपी-एमएलए कोर्ट ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बड़ी राहत दी है. सीएम योगी और अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई टाल दी है. सीएम के मामले में दाखिल की गई निगरानी याचिका का रिकॉर्ड न होने के कारण मामले की सुनवाई टाली गई.
महराजगंज कोतवाली थाने में सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में पूरे दस्तावेज नहीं होने से विशेष जज पवन कुमार तिवारी ने अब अगली सुनवाई एक अप्रैल को करने का फैसला किया है. साथ ही यह आदेश दिया कि अगली सुनवाई में सभी पत्रावली निश्चित रूप से होनी चाहिए.