उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुंभ पहुंचे गुजरात के सीएम, कहा- मोदी सरकार ने अक्षयवट को खोलने का किया काम - प्रयागराज न्यूज

गुजरात के सीएम विजय रूपाणि कुंभनगरी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने कहा कि कुंभ की व्यवस्था देखकर ऐसा लगता है कि मोदी जी का नारा 'सबका साथ, सबका विकास' यहां पर भी लागू हो रहा है.

सीएम विजय रूपाणि

By

Published : Feb 9, 2019, 2:49 AM IST

प्रयागराज: संगमनगरी में हर दिन किसी न किसी नेता, मंत्री का आगमन हो रहा है. अलग-अलग प्रदेशों के मुख्यमंत्री कुंभ की दिव्यता देखने लिए आस्था की नगरी में पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को गुजरात के सीएम विजय रूपाणि कुंभनगरी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. इसके साथ सीएम ने अक्षयवट, स्वरस्वति कूप और लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन किए.

गुजरात के सीएम विजय रूपाणि.

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने वर्षों से बंद अक्षयवट को खोलने का काम किया है. इसके साथ ही इस कुंभ की व्यवस्था देखकर ऐसा लगता है कि मोदी जी का नारा 'सबका साथ, सबका विकास' यहां पर भी लागू हो रहा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने एक साथ मिलकर इस कुंभ को दिव्य और भव्य कुंभ बनाने का काम किया है. आने जाने के मार्गों का विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. गंगा यमुना की जल की स्वच्छता देखकर मन खुश हो गया. देश की एकता का प्रतीक है कुंभ. यहां बिन बुलाए देश के अलग-अलग कोने से श्रद्धालु आते हैं.
राम मंदिर के निर्माण को लेकर गुजरात के सीएम विजय रूपाणि ने कहा कि मोदी सरकार कोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रही है. बहुत ही जल्द राम मंदिर का निर्माण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details