उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज कुंभ: अंतिम शाही स्नान के लिए पूरी तरह से तैयार प्रशासन

कुंभ मेले में बसंत पंचमी को होने वाले अंतिम शाही स्नान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार शाही स्नान के दौरान इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सारे शाही स्नान मार्गों पर नजर रखी जाएगी. करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

प्रयागराज कुंभ

By

Published : Feb 9, 2019, 11:46 PM IST

प्रयागराज: कुंभ मेले में बसंत पंचमी को होने वाले अंतिम शाही स्नान बसंत पंचमी को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इस बार शाही स्नान के दौरान इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सारे शाही स्नान मार्गों पर नजर रखी जाएगी. प्रशासन के अनुसार इस दौरान करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.

कुंभ मेले में बसंत पंचमी को होगा अंतिम शाही स्नान.

शनिवार को कुंभ मेला क्षेत्र के मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार की शाम से ही भारी वाहनों को शहर मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए रोक लगा दी है. शाही स्नान को लेकर कुंभ मेला और प्रयागराज जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है.

संपूर्ण मेला क्षेत्र में बने 40 घाटों पर श्रद्धालुओं स्नान करेंगे. इन सभी स्नान घाटों पर जल पुलिस और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यात्री भटके नहीं इसके लिए इस बार अतिरिक्त साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाच टावरों पर लाउडस्पीकर की व्यवस्था की गई है. बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था सुदृढ़ की गई है.

अखाड़ा मार्ग और संगम अपमार्ग, वोल्वो मार्ग पर इस बार विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है. पेयजल एंड स्टार स्टैंडी टैंकर भी बढ़ाए गए हैं. शाही स्नान के मद्देनजर मेला क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति को छोड़कर कोई चार पहिया वाहन नहीं चलेगा. साथ ही साथ बसंत पंचमी के शाही स्नान के दृष्टिगत आज रात 12:00 बजे से शास्त्री ब्रिज नया पुल बंद रहेगा, पुराना यमुना पुल खुला रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details