प्रयागराज : एक तरफ समाजवादी पार्टी के छात्र नेता स्वागत की तैयारी में जुटे हैं तो वही दूसरी ओर एवीबीपी के छात्र नेता अखिलेश यादव के आगमन को लेकर अनशन पर है. इसलिए इलाहबाद पुलिस के फोर्स के साथ-साथ सेंट्रल पुलिस बल भी इलाहबाद विश्विद्यालय में तैनात किए गए हैं.
एवीबीपी छात्र नेताओं का विरोध जारी, एक छात्र के आत्महत्या की वजह से हैं आहत
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 फरवरी को इलाहबाद विश्विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप पुहंच रहे हैं. पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अन्य समाजवादी नेताओं के आगमन को लेकर एबीवीपी के छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.
एबीबीपी छात्र नेता सौरभ सिंह का कहना है कि जनवरी में विश्विद्यालय के एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया था. इसलिए अभी छात्र सभा और विश्विद्यालय प्रशासन शोक में है. ऐसे समय मे इस तरह का आयोजन ठीक नहीं है. इसलिए हम सभी एबीवीपी के छात्र कार्यक्रम का विरोध कर कर रहे हैं.
विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि समाजवादी छात्रों ने इस कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी का निजी कार्यक्रम बना दिया है. इसलिये यह विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. इसके लिए चाहे लाठी भी क्यों न खानी पढ़े लेकिन अखिलेश के आगमन को लेकर यह क्रमिक अनशन जारी रहेगा.