अलीगढ़ः जनपद के क्वार्सी थाना क्षेत्र (Quarsi Police Station Area) में शुक्रवार की शाम मीनाक्षी पुल (Meenakshi Bridge in Aligarh) पर चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घायल युवक को तत्काल एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां युवक की हालत स्थिर बनी हुई है.
अलीगढ़ में चाइनीज मांझे से युवक का गला कटा, हालत गंभीर - अलीगढ़ की खबरें
अलीगढ़ में शुक्रवार शाम को मीनाक्षी पुल पर एक युवक का गला चाइनीज मांझे (Chinese manjha) से कट गया. युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें कि क्वार्सी थाना में एक 22 वर्षीय युवक हरेंद्र अपनी मां के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान मीनाक्षी पुल पर पतंग में लगे एक चाइनीज मांझे से युवक का गला कट गया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए युवक को गंभीर अवस्था में वरुण ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
यहां आपरेशन के बाद युवक की जान बचाई गई. लोगों का कहना है कि चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है. इस पर जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इसी का नतीजा है कि आए दिन लोग घायल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें-अलीगढ़ में थाना प्रभारी ने माफिया घोषित कर बुलडोजर चलाने की दी धमकी, देखें Video