उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से 2 दिन पहले युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Aligarh murdered before marriage

अलीगढ़ अल बरकात स्कूल (Aligarh Al Barkat School) से घर के लिए पैसे लेकर निकले युवक का शव जमालपुर फाटक के पास मिला. परिजनों ने थाने में हत्या की तहरीर दी है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Oct 26, 2022, 5:18 PM IST

अलीगढ़ःजनपद में शादी से 2 दिन पहले युवक की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है. यहां आमिर नाम का युवक अल बरकात स्कूल (Aligarh Al Barkat School) से घर के लिए निकला था. सिविल लाइन थाना (civil line police station) के जमालपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला. उसका मोबाइल, पर्स और रुपये गायब थे. परिजनों ने आमिर की हत्या का आरोप दो युवकों पर लगाया है.

घटना थाना सिविल लाइन के जमालपुर इलाके की है. यहां आमिर नाम का युवक अल बरकात स्कूल में काम करता था. आमिर की दो दिन बाद शादी होने वाली थी. इसके लिए वह पैसा जुटा रहा था. स्कूल से भी उसको शादी करने के लिए कुछ रकम दी गई थी. शादी के लिए स्कूल से छुट्टी लेकर आमिर घर जा रहा था लेकिन सिविल लाइन स्थित मौलाना आजाद नगर में उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की. इसके बाद घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी.

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि आमिर के साथ स्कूल से ही दो अन्य युवक भी साथ में घर के लिए निकले थे. इसमें एक का नाम इस्लाम है. वहीं, आमिर के पास शादी के लिए एकत्र किए गए रुपए भी गायब मिले. पीड़ित परिवार ने थाना सिविल लाइन में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए पूरे मामले की छानबीन कर रही है.


यह भी पढ़ें-मथुरा में कैदियों से रूबरू होते हुए कारागार मंत्री, बोले-जेल से छूटने के बाद दोबारा न करें अपराध

ABOUT THE AUTHOR

...view details