अलीगढ़:जिले में तमंचा लहराते हुए ग्रामीणों को धमकी दे रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, प्रधान पद के चुनाव में एक प्रत्याशी की हार के बाद बौखलाये उसके समर्थक ने हाथ में दो अवैध तमंचे लेकर ग्रामीणों को धमकी देते हुए एक वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद लोगों ने युवक की शिकायत एंटी क्राइम हेल्पलाइन पर की. जिसके बाद टप्पल पुलिस ने युवक को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
जानें पूरा मामला
थाना टप्पल क्षेत्र के गांव उसरह रसूलपुर के रहने वाले भूरा ने अपने गांव में जीतू का प्रधान पद के चुनाव में समर्थन किया था और गांव के लोगों से जीतू के पक्ष में वोट मांगा था. लेकिन, चुनाव में जीतू की हार हो गई, इससे भूरा बौखला गया. उसने हाथ में दो अवैध तमंचे लेकर जीतू के पक्ष में मतदान न करने वालों को धमकी देते हुए वीडियो वायरल किया था. इसकी सूचना एंटी क्राइम हेल्पलाइन में की गई. इस मामले में थाना टप्पल में मुकदमा दर्ज किया गया. थाना टप्पल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भूरा को दो अवैध तमंचों के साथ गुरुवार को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया.