अलीगढ़: जिले के विजयगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. युवक यहां एक शादी समारोह में आया था. उसकी मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार विजयगढ़ थाना क्षेत्र के दुभिया गांव में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया. जहां गौतमबुद्ध नगर जनपद का रहने वाला युवक बहन के यहां शादी समारोह में आया था. जिसकी रविवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. जिससे पूरा आवागमन ठप्प हो गया. मामले की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर रोड़ को जाम से मुक्त कराकर कार्रवाई का पूरा भरोसा दिलाया.