उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: घर में घुसकर सोते हुए युवक की गोली मारकर हत्या - अलीगढ़ खबर

यूपी के अलीगढ़ जिले में गुरुवार रात सोते हुए एक युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना में आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है. एसपी क्राइम डॉ अरविंद कुमार के मुताबिक जल्द ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Sep 25, 2020, 3:04 PM IST

अलीगढ़:जिले के थाना टप्पल क्षेत्र के पीपली गांव में बीते गुरुवार देर रात में घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

हत्या के बाद उमड़ी भीड़.

जिले के थाना टप्पल क्षेत्र के पीपली गांव में बीती रात्रि को नीरज उर्फ नीरू नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक नीरू गांव में गैर प्रांत से शराब तस्करी कर बेचने वाले लोगों का विरोध करता आ रहा था. इसको लेकर कुछ दिन पहले भी नीरज पर फायरिंग की गई थी, जिसमें पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की थी. वहीं बीती रात्रि को जब नीरज घर पर सो रहा था, तभी गांव के नामजद शराब तस्कर हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए और सो रहे नीरज को गोली मारकर फरार हो गए.

रोते-बिलखते परिजन.
मृतक के पड़ोसी प्रमोद ने बताया कि नीरू घर में सो रहा था और उसका भाई प्रकाश दूसरे कमरे में सो रहा था. धर्मवीर, जयवीर, धर्मेंद्र, पप्पू गौरव, सौरभ, मोनू और भूरा ये सारे लोग हथियार लेकर आए. नीरू का कमरा खुला हुआ था. इन्होंने आते ही नीरू को को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर हम लोग भागकर आए तो देखा तो नीरू का मर्डर हो चुका था और हत्यारे भाग रहे थे.

वहीं मृतक नीरू की बहन अनीता ने बताया कि उसकी किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं था. करीब रात 2:00 बजे की घटना है, हत्यारों को भागते हुए भी देखा गया है.

टप्पल थाना क्षेत्र में एक पीपली गांव है, जहां नीरज उर्फ नीरू पुत्र सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के संबंध में परिजन की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जिसमें 8 लोग नामजद हैं. इसमें जयवीर उसके भाई और लड़के नामजद हैं. पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है, जिसके लिए टीमें लगा दी गई हैं.
-डॉ अरविंद कुमार, एसपी क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details