अलीगढ़:जिले के थाना टप्पल क्षेत्र के पीपली गांव में बीते गुरुवार देर रात में घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिले के थाना टप्पल क्षेत्र के पीपली गांव में बीती रात्रि को नीरज उर्फ नीरू नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक नीरू गांव में गैर प्रांत से शराब तस्करी कर बेचने वाले लोगों का विरोध करता आ रहा था. इसको लेकर कुछ दिन पहले भी नीरज पर फायरिंग की गई थी, जिसमें पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की थी. वहीं बीती रात्रि को जब नीरज घर पर सो रहा था, तभी गांव के नामजद शराब तस्कर हथियारों से लैस होकर घर में घुस आए और सो रहे नीरज को गोली मारकर फरार हो गए.