उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फ्रूटी में नशीला पदार्थ पिलाकर मजदूरों ने की लाखों की लूट, दंपति और बेटी अस्पताल में भर्ती - theft by drugging

अलीगढ़ में कुछ मजदूरों ने एक दंपति को फ्रूटी में नशीला पदार्थ (Mixing Frooti With Intoxicants) मिलाकर पिलाया और घर से लाखों की लूट कर फरार हो गए. फिलहाल, दंपति और बेटी अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
दम्पति को फ्रूटी में नशीला पदार्थ पिलाकर चोरी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 10:16 PM IST

अलीगढ़: जिले में थाना देहली गेट इलाके के घुड़िया बाग में सोमवार को घर पर काम करने वाले मजदूरों ने दंपति को फ्रूटी में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया. दरअसल, दंपति के घर में मरम्मत का काम चल रहा था. इसलिए, मजदूर लगाए गए थे. इस बीच दंपति के बेहोश होने पर मजदूर घर से सोने, चांदी के आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए. बेहोशी की हालत में परिवार के तीन लोगों को जिला मलखान सिंह अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

मेयर वाली गली घुड़िया बाग इलाके में राजकुमार वार्ष्णेय अपने घर में मरम्मत का काम करा रहे थे. पिछले 4 दिनों से मजदूर और प्लंबर इसी काम में लगे हुए थे. वहीं, सोमवार को मजदूरों ने फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर 11 साल की शिवानी, उसके पिता राजकुमार और मां कमलेश को पिला दिया. फ्रूटी पीते ही तीनों को नशा होने लगा और तीनों बेहोश हो गए. इस बीच मजदूरों ने घर से ज्वेलरी और नकदी लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद मजदूर फरार हो गए. वहीं, जब बेटा हिमांशु घर पहुंचा तो वह अपने मां-बाप और बहन को बेहोश देख दंग रह गया. हिमांशु ने पुलिस को सूचना देते हुए अपने माता-पिता और बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, बहन शिवानी को होश आ गया है. लेकिन, पिता राजकुमार और मां कमलेश को होश नहीं आने पर उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बेहोश दंपति के बेटे ने थाना दिल्ली गेट में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढे़-Watch Video : चोरी के आरोप में बच्चे को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

होश आने पर बेटी शिवानी ने बताया कि मिस्त्री और प्लंबर मरम्मत का काम करने घर आए थे. जिन्होंने फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर कुछ पिला दिया था. शिवानी ने बताया कि पहले मुझे फ्रूटी दी गई थी, उसके बाद फिर पापा और मम्मी को भी गिलास में भरकर फ्रूटी दी गई. कुछ देर के बाद नशा होने लगा और सभी बेहोश हो गए. शिवानी ने बताया कि 28 सितंबर से मजदूर काम कर रहे थे. बेहोश होने पर घर से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी भी ले गए. क्षेत्राधिकार विशाल चौधरी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है. सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं. क्षेत्राधिकार ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़े-Kanpur News: जैन मंदिर से लाखों रुपये के मुकुट और कलश हुए थे चोरी, 3 चोर सामान के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details