अलीगढ़: जिले में थाना देहली गेट इलाके के घुड़िया बाग में सोमवार को घर पर काम करने वाले मजदूरों ने दंपति को फ्रूटी में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया. दरअसल, दंपति के घर में मरम्मत का काम चल रहा था. इसलिए, मजदूर लगाए गए थे. इस बीच दंपति के बेहोश होने पर मजदूर घर से सोने, चांदी के आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए. बेहोशी की हालत में परिवार के तीन लोगों को जिला मलखान सिंह अस्पताल भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
मेयर वाली गली घुड़िया बाग इलाके में राजकुमार वार्ष्णेय अपने घर में मरम्मत का काम करा रहे थे. पिछले 4 दिनों से मजदूर और प्लंबर इसी काम में लगे हुए थे. वहीं, सोमवार को मजदूरों ने फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर 11 साल की शिवानी, उसके पिता राजकुमार और मां कमलेश को पिला दिया. फ्रूटी पीते ही तीनों को नशा होने लगा और तीनों बेहोश हो गए. इस बीच मजदूरों ने घर से ज्वेलरी और नकदी लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद मजदूर फरार हो गए. वहीं, जब बेटा हिमांशु घर पहुंचा तो वह अपने मां-बाप और बहन को बेहोश देख दंग रह गया. हिमांशु ने पुलिस को सूचना देते हुए अपने माता-पिता और बहन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, बहन शिवानी को होश आ गया है. लेकिन, पिता राजकुमार और मां कमलेश को होश नहीं आने पर उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बेहोश दंपति के बेटे ने थाना दिल्ली गेट में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.