उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी की किल्लत से लोग परेशान, अधिकारी दे रहे जल्द समाधान का आश्वासन - इंदिरा नगर क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. यहां पर महिलाएं नगर निगम पहुंचकर नारेबाजी और हंगामा भी कर चुकी हैं. अधिकारियों ने उन्हें जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया है.

अलीगढ़
अलीगढ़

By

Published : Mar 17, 2021, 4:19 PM IST

अलीगढ़ : गर्मी शुरू होते ही अलीगढ़ में पानी की किल्लत होने लगी है. कई दिनों से लोग पानी का संकट झेल रहे हैं. जिले के इंदिरा नगर क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि इलाके में न तो खराब हैंडपंप रिबोर हो रहे हैं और न ही जल निगम के पाइपों द्वारा घरों में पानी पहुंच रहा है. इंदिरा नगर के गली नंबर 5, 6, 7, 8, 9 में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. वार्ड की पार्षद रजनी माहोर से कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ. परेशान होकर इंदिरा नगर की महिलाएं हंगामा भी कर चुकी हैं. उन्होंने नगर निगम पहुंचकर नारेबाजी की तो उन्हें अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार ने 20 दिनों में जलापूर्ति होने का आश्वासन दिया.

पानी की समस्या

होली का त्यौहार नजदीक
नगर निगम पर पहुंची महिलाओं ने हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन किया और नगर निगम अधिकारियों पर नाराजगी जताई. महिलाओं ने कहा कि चिंता की बात यह है कि होली का त्यौहार नजदीक है और इलाके में पानी की समस्या बनी रहेगी.

ये बोले स्थानीय लोग
इलाके की रहने वाली मीना देवी ने बताया कि पानी नहीं आने से परेशानी है. नगर निगम कोई इंतजाम नहीं करता है. वहीं शीला देवी ने बताया कि शहर को स्मार्ट बनाया जा रहा है लेकिन बुनियादी समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं. पानी लेने के लिए दूरदराज इलाकों में जाना पड़ता है . सतीश कहते हैं कि नगर निगम के अधिकारी ने 20 दिन के बाद समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ेंः शादी में नेग मांगने पर भिड़े किन्नरों के दो गुट, 6 घायल

अधिकारी का आश्वासन
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार ने बताया कि इंदिरा नगर इलाके में पानी की समस्या पहले से थी. अब नई पाइप लाइन डलवाई जा रही है और नया ट्यूबवेल भी बनवाया गया है. उन्होंने बताया कि 15 दिनों के बाद जलापूर्ति शुरू हो जाएगी. तब तक दो टैंकर नियमित रूप से भेजे जाएंगे. इससे लोगों को पानी मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details