अलीगढ़ : गर्मी शुरू होते ही अलीगढ़ में पानी की किल्लत होने लगी है. कई दिनों से लोग पानी का संकट झेल रहे हैं. जिले के इंदिरा नगर क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि इलाके में न तो खराब हैंडपंप रिबोर हो रहे हैं और न ही जल निगम के पाइपों द्वारा घरों में पानी पहुंच रहा है. इंदिरा नगर के गली नंबर 5, 6, 7, 8, 9 में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. वार्ड की पार्षद रजनी माहोर से कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ. परेशान होकर इंदिरा नगर की महिलाएं हंगामा भी कर चुकी हैं. उन्होंने नगर निगम पहुंचकर नारेबाजी की तो उन्हें अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार ने 20 दिनों में जलापूर्ति होने का आश्वासन दिया.
होली का त्यौहार नजदीक
नगर निगम पर पहुंची महिलाओं ने हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन किया और नगर निगम अधिकारियों पर नाराजगी जताई. महिलाओं ने कहा कि चिंता की बात यह है कि होली का त्यौहार नजदीक है और इलाके में पानी की समस्या बनी रहेगी.
ये बोले स्थानीय लोग
इलाके की रहने वाली मीना देवी ने बताया कि पानी नहीं आने से परेशानी है. नगर निगम कोई इंतजाम नहीं करता है. वहीं शीला देवी ने बताया कि शहर को स्मार्ट बनाया जा रहा है लेकिन बुनियादी समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं. पानी लेने के लिए दूरदराज इलाकों में जाना पड़ता है . सतीश कहते हैं कि नगर निगम के अधिकारी ने 20 दिन के बाद समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.