अलीगढ़ : छेड़छाड़ से परेशान एक दिव्यांग महिला ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पर कैरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. एसएसपी कार्यालय पर तैनात सुरक्षा बलों ने किसी तरह महिला को बचाया. मिली जानकारी के अनुसार, 7 जुलाई को गभाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक दिव्यांग महिला के साथ छेड़छाड़ हुई थी.
पीड़िता पैर से विकलांग है, उसके गांव के कुछ शोहदे उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं. आरोप है कि पीड़िता थाने से लेकर कई उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगा चुकी है. इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. महिला का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण छेड़छाड़ करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. कार्रवाई न होने के कारण आज पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की है.
बता दें, कि एसएसपी कार्यालय पर पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर किसी महिला द्वारा आत्मदाह की कोशिश का पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पुलिस की कार्यशैली से नाराज महिलाओं ने आत्मदाह की कोशिशकी है. एक सप्ताह के भीतर एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह की कोशिश करने की यह दूसरी घटना है. इसी क्रम में बीते 16 अगस्त को पति-पत्नी के विवाद के मामले में एक महिला ने पुलिस की कार्रवाई से नाखुश एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने का प्रयास किया था.