अलीगढ़: इगलास थाना क्षेत्र में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार मौसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म के बाद बच्ची की मौत हो गई थी. इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने इगलास थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया था.
क्या है पूरा मामला
इगलास थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ 15 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म किया था. आरोपी मौसेरा भाई ही है. आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मौसी फरार हो गई थी. थाना इगलास में आईपीसी की धारा 342, 323, 376, 302, 504, 506, 5/6 पॉक्सो एक्ट व बाल किशोर संरक्षण अधिनियम की धारा 23 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें बच्ची की मौसी का भी नाम दर्ज किया गया था.