उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पत्नी ने पति को सरेआम जड़ा थप्पड़, पढ़ें झगड़े की वजह

By

Published : Dec 3, 2019, 8:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महिला परामर्श केंद्र में विवाद की तारीख पर आए पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने पति को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया. आगे पढ़िए पूरा मामला...

etv bharat
महिला परामर्श केंद्र में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा.

अलीगढ़: जिले में मंगलवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां महिला परामर्श केंद्र में विवाद की तारीख पर आए पति ने पत्नी से झगड़ना शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते महिला ने अपने पति को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया.

महिला परामर्श केंद्र में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा.

क्या है पूरा मामला

  • मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
  • एसएसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
  • महिला परामर्श केंद्र में शिकायतकर्ता महिला तारीख पर आई थी. इसी दौरान महिला का पति भी पहुंच गया.
  • आरोपी पति ने महिला से झगड़ना शुरू कर दिया.
  • इसके बाद महिला ने पति को थप्पड़ जड़ दिया.
  • महिला थाना क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ इलाके की रहने वाली है.
  • 17 मार्च 2019 को दोनों की शादी हुई थी.
  • आरोप है कि शादी के पहले से ही महिला के पति का किसी और से अवैध संबंध है, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है.

यह भी पढ़ें: आगरा के इस केंद्र ने 44759 दिव्यांगों का किया है मुफ्त इलाज

महिला परामर्श केंद्र में आज तारीख थी. मैं अपने पति से पूछने लगी.तुम क्या चाह रहे हो. उसने छूटते ही मुझे गाली दी और मेरे ऊपर हाथ छोड़ना शुरू कर दिया. इस वजह से मैंने थप्पड़ मार दिया. उसका किसी और के साथ अफेयर है. इसे लेकर हमारा विवाद चल रहा है.
फरजाना, पीड़ित महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details