अलीगढ़: विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर मतदाताओं की सहूलियत के लिए वोटर फ्रेंडली बूथ बनाए गए हैं. 100 से ज्यादा मॉडल बूथ बनाने के साथ-साथ उन बूथों पर मतदाताओं को बैठने और पानी पीने की व्यवस्था भी करवाई गई है.
अलीगढ़: विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं की सहूलियत के लिए बनाए गए वोटर फ्रेंडली बूथ
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर वोटर फ्रेंडली बूथ तैयार किए गए हैं. इन बूथों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए सभी इंतजाम किए जाएंगे.
वोटर फ्रेंडली बूथ तैयार.
मॉडल बूथों पर पहली बार वोट डालने वाले मतदाता को उपहार देकर स्वागत किया जाएगा. महिला मतदाताओं के साथ आने वाले बच्चों को चॉकलेट और टॉफी देने की भी व्यवस्था की गई है. मतदान से संबंधित और आचार संहिता उल्लंघन की कोई भी शिकायत करने के लिए प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया है.
वोटर फ्रेंडली बूथ तैयार
- मतदाताओं की सहूलियत के लिए इगलास विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक वोटर फ्रेंडली बूथ बनाए गए हैं.
- मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बनाए गए वोटर फ्रेंडली बूथ पर महिला, बुजुर्ग और दिव्यांगों को वोट करने के लिए पूरी सुविधा दी जाएगी.
- बुजुर्ग और दिव्यांगों को मतदान केंद्र के गेट से बूथ तक लाने के लिए व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाएगी.
- मतदान केंद्रों पर मतदाता हेल्प डेस्क बनाई गई है.
- डेस्क पर बीएलओ मतदान के समय तक उपलब्ध रहेंगे.
- बीएलओ मतदाता को उनकी सुविधा के लिए उनके नाम और मतदाता वोटर संख्या देखकर उनकी हेल्प करेंगे.