अलीगढ़: पुलवामा अटैक में आतंकी संगठन के समर्थन में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले एएमयू के छात्र वसीम हिलाल की परीक्षा में एंट्री हो गई. वहीं एएमयू के निलंबित छात्र नेता अजय को परीक्षा न देने पर मुद्दा बन गया है. विश्व हिंदू महासंघ ने इस मामले में एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है. विश्व हिंदू महासंघ ने एएमयू प्रशासन पर दोहरी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
विश्व हिंदू महासंघ ने मामले की शिकायत एसएसपी से की. विश्व हिंदू महासंघ ने एसएसपी को दिया शिकायत पत्र- विश्व हिंदू महासंघ के महानगर अध्यक्ष संदीप कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत पत्र दिया.
- शिकायती पत्र में कहा गया है कि पुलवामा अटैक पर खुशी जाहिर करने वाले एएमयू छात्र वसीम हिलाल के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
- वसीम हिलाल खुलेआम एएमयू परिसर में घूम रहा है. एएमयू प्रशासन ने उसे प्रतिबंधित भी नहीं किया है.
- इतना ही नहीं उसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया, जिससे वह इन दिनों अपनी परीक्षा भी दे रहा है.
- वहीं दूसरी तरफ तिरंगा यात्रा निकालने व छात्रों का समर्थन करने पर छात्र नेता अजय सिंह पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
कौन है वसीम हिलाल
- वसीम हिलाल कश्मीरी छात्र है और पुलवामा हमले के बाद उसके किए गए ट्वीट से एएमयू में बवाल हो गया था.
- कश्मीरी छात्र उसे बचाने के लिए उसके समर्थन में आ गए थे और ट्वीट के कुछ दूसरे ही मायने बताने लगे थे.
- वहीं वसीम हिलाल के टि्वटर अकाउंट के कवर पेज पर पाकिस्तान का झंडा लगा है. विश्व हिंदू महासंघ ने वसीम हिलाल की गिरफ्तारी की मांग की है.
वसीम हिलाल ने एक ट्वीट किया था और उस ट्वीट पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया था और इसके बाद वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से फरार हो गया था. मामला संज्ञान में आया है कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में परीक्षा दे रहा है. प्रशासन ने उसको परीक्षा देने की अनुमति दी है. इस मामले से जुड़ा मुकदमा एसआईटी को ट्रांसफर किया गया है और एसआईटी के लोगों को बुलाया गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जो भी सही और विधिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी.
आकाश कुलहरि, एसएसपी, अलीगढ़