उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: नक्शा पास करने के नाम पर एडीए के अफसर ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के अधिकारी का रिश्वत लेते (Aligarh ADA officer bribe video) हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में विभाग के अधिशासी अभियंता ने जांच करने की बात कही है.

Etv Bharat
सहायक अभियंता महाराज सिंह

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 8:24 PM IST

एडीए सहायक अभियंता का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल

अलीगढ़: अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (Aligarh Development Authority) में तैनात एक आधिकारी का नक्शा पास करने के नाम पर घूस लेने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि पूर्व में भी ये अधिकारी इस तरह के मामलों में चर्चित रह चुके हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (ADA) के असिस्टेंट इंजीनियर नक्शा पास करने के नाम पर कार में बैठकर रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, रिश्वत मांगने के मामले में भी फोन पर बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वह सीधे तौर पर रुपयों की डिमांड करते सुनाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़े-एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, ग्राम प्रधान से पैमाइश के लिए मांगे थे पैसे

एक तरफ जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. वहीं, ऐसे अधिकारी सरकार की नीतियों को पलीता लगाते हुए साफ देखे जा सकते हैं. हालांकि वीडियो और ऑडियो वायरल होने के बाद भी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के कान पर जू तक नहीं रेंगी है.


इस मामले में विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार उपाध्याय का कहना है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. जिसमें प्राधिकरण के आदमी पर पैसे के लेनदेन का उल्लेख है. वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति हमारे यहां के सहायक अभियंता महाराज सिंह हैं. इस मामले को लेकर विभाग कमेटी का प्रस्ताव बना रहा है. पूर्ण रूप से जांच होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. वीडियो पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, फिर भी हम वीडियो की जांच कर रहे हैं. तथ्यों के आधार पर विभागीय कार्रवाई शुरु कर दी गई है. इस मामले में जल्द ही ठोस निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़े-रिश्वत मांगने पर आयुष्मान मित्र और नर्सिंग असिस्टेंट के बीच जमकर हुई मारपीट, जांच का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details