अलीगढ़: एएमयू के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर की अध्यक्षता में शनिवार को सभी संकायों के अधिष्ठाताओं, कॉलेजों व पॉलिटेक्निक्स के प्राचार्यों के साथ एक ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न हुई. मीटिंग में शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए अंतिम सेमिस्टर व वार्षिक परीक्षाओं को सम्पन्न कराने पर चर्चा हुई.
अलीगढ़: AMU में परीक्षा आयोजित करने के लिए ऑनलाइन बैठक - amu update
अलीगढ़ जिले में एएमयू के कुलपति ने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स, अधिष्ठाताओं व अन्य प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की. मीटिंग में अगले सत्र, 2019-20 के अंतिम सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं को पूर्ण कराने पर चर्चा की गई.
वार्षिक परीक्षा को लेकर हुई चर्चा
मीटिंग में परीक्षा कंट्रोलर प्रो. मुजीब उल्लाह जुबैरी ने बताया कि सभी स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों की फाइनल सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाएं 1 जुलाई 2020 से प्रस्तावित हैं. मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि अगर कोविड-19 आपदा के चलते हालात सामान्य नहीं हो पाए तो छात्रों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय वैकल्पिक परीक्षा माध्यमों जैसे ऑनलाइन, ओपेन बुक परीक्षा का आयोजन करेगा. इसके तहत पूर्व सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं की एरियर्स व बैकलॉग की परीक्षाएं भी शामिल होंगी.
मुजीब उल्लाह जुबैरी ने बताया कि मीटिंग में यह भी तय हुआ कि छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.amucontrollerexams.com व www.amu.ac.in पर उपलब्ध सूचना पर भरोसा करें. मीटिंग में यह भी तय हुआ कि जो छात्र 30 मई 2020 से पूर्व छात्रावास छोड़ कर चले गये हैं, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा. ऐसे लोगों को छात्रावास खुलने से सम्बन्धित तिथि से समय रहते अवगत करा दिया जायेगा.