अलीगढ़ः जिले की थाना बन्नादेवी पुलिस ने चार पहिया वाहन चोरी कर सस्ते दामों में बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो आयसर कैंटर, एक स्विफ्ट, एक इंडिगो कार समेत एक डीसी ग्राउंडर, ग्राउंड रेगमाल, पॉलिश रेगमाल, हथोड़ा, टूलकिट इत्यादि सामान बरामद हुआ है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ अलीगढ़ समेत आसपास के जनपदों में एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, दो कैंटर और दो कार बरामद
यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए दो कैंटर और दो कार को बरामद किया है.
नंबर प्लेट और चेसिस नबंर बदकर बेच देते थे वाहन
थाना बन्नादेवी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. सीओ द्वितीय राघवेंद्र सिंह ने बताया कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र से एक सप्ताह पहले एक कैंटर चोरी हुआ था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. इसके बाद पुलिस ने पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर बन्नादेवी थाना क्षेत्र और अमरोहा से चोरी किया गया कैंटर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि शातिर गाड़ियों के नंबर और चेसिस नंबर बदलकर सस्ते दामों में बेच देते थे.
दोनों आरोपियों कई मुकदमे दर्ज
पुलिस को इसके अलावा पुलिस को दो कार बरामद हुई हैं. जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार दिल्ली की है, वहीं इंडिगो कार को अभी ट्रेस नहीं किया जा सका है.इसके अलावा एक डीसी ग्राइंडर मिला है, जिससे यह लोग इंजन चेसिस नंबर घिसने का कार्य करते थे. वहीं एक रेगमार्ग, हथोड़ा, टूलकिट इत्यादि मिला है, जिससे यह लोग नंबर प्लेट बदलते थे. गिरफ्तार आरोपी महाराज उर्फ़ नेताजी पर 9 और अजय कुमार निवासी एका फिरोजाबाद पर 10 मुकदमे दर्ज हैं.