अलीगढ़: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो सिक्योरिटी गार्ड की मौत - uttar pradesh news
अलीगढ़ में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ी की चपेट में आने से दो सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई. घटना थाना सासनी गेट क्षेत्र के मथुरा बाईपास रोड स्थित रेलवे फ्रेट कॉरिडोर की है.
अलीगढ़:अलीगढ़ में रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाड़ी की चपेट में आकर दो सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी से लौटने के बाद रेलवे ट्रैक पर ही सो गए थे. घटना थाना सासनी गेट क्षेत्र के मथुरा बाईपास रोड स्थित रेलवे फ्रेट कॉरिडोर की है.
दोनों होमगार्ड निरंजन सिंह बरौली और कैलाश जवां थाना क्षेत्र के गोलगढ़ी इलाके के रहने वाले थे. दोनों ही मथुरा रोड स्थित एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड थे और ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के ट्रैक पर यह सोच कर सो गए थे कि उस पर ट्रेन नहीं गुजरती है. लेकिन इस दौरान मालगाड़ी के चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोना को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.