उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: बारिश के बाद सलगवां में 30 बच्चे बीमार, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में लगातार बारिश के बाद सलगवां गांव में करीब 30 बच्चे बीमार हो गए, वहीं दो बच्चों की मौत भी हो गई.

By

Published : Jul 16, 2019, 5:58 PM IST

30 से अधिक बच्चे हुए बीमार.

अलीगढ़: जिले के छर्रा इलाके के सलगवां गांव में बारिश के बाद अचानक फैली बीमारी से करीब 30 बच्चे बीमार हो गए. बीमार बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस बीमारी से दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है. जिलाधिकारी ने मौके पर एडीएम वित्त उदय सिंह को भेजा है ताकि बीमार बच्चों पर नजर रखी जा सके.

30 से अधिक बच्चे हुए बीमार, 2 की मौत.

30 से अधिक बच्चे हुए बीमार

  • ब्लॉक छर्रा के सलगवां गांव में बच्चों के बीमार होने पर डीएम चंद्र भूषण सिंह ने संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल और एडीएम वित्त उदय सिंह को भेजा.
  • दोनों अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंची.
  • दरअसल अभी तक 30 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं, जबकि दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है.
  • बीमार बच्चों को सूद अस्पताल, धारीवाल अस्पताल समेत सीएचसी छर्रा पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और उनका लगातार उपचार जारी है.
  • बच्चों को क्लोरीन की टेबलेट, ओआरएस का घोल पिलाया जा रहा है. साथ ही बच्चों की हालत पर निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details