उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: मासूम बच्ची की हत्या मामले में हुआ एसआईटी का गठन

थाना टप्पल इलाके में हुई ढाई वर्षीय मासूम बच्ची की हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अलीगढ़ एसएसपी ने घटना में लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है.

मासूम बच्ची हत्याकांड में हुआ एसआईटी का गठन

By

Published : Jun 7, 2019, 11:00 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना टप्पल में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची की हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है. इसके चलते एसएसपी ने थाना टप्पल के इंस्पेक्टर, तीन दरोगा और एक सिपाही सहित पांच लोगों को निलंबित कर दिया हैं. इन सभी पर गुमशुदगी देरी से लिखने, मासूम बच्ची की खोज में और हत्या होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही करने का आरोप लगा है. अब इस हत्याकांड की जांच करने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है. एसपी क्राइम और एसपी देहात होंगे इसके जांच अधिकारी होंगे.


लापरवाही के चलते पांच सस्पेंड...

  • थाना टप्पल में ढाई वर्षीय मासूम बच्ची की हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई.
  • पुलिस ने मासूम बच्ची की खोज में और हत्या होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही सामने आई है.
  • पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते एक इंस्पेक्टर, तीन दरोगा और एक सिपाही सहित पांच लोगों को निलंबित कर दिया हैं.
  • मासूम बच्ची हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी दुष्कर्म संबंधी रिपोर्ट आना बाकी है.
  • हत्याकांड में दो आरोपी जाहिद और असलम को जेल भेज दिया गया है.
    अलीगढ़ में मासूम बच्ची हत्याकांड में हुआ एसआईटी का गठन.

एसएसपी ने दी जानकारी...

  • एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया दो तारीख को छोटी बच्ची का शव हमें टप्पल कस्बा के अंदर ही मिली थी.
  • परिजनों ने आरोप लगाया था, कि जाहिद से दो-तीन दिन पहले विवाद हुआ था.
  • पुलिस ने जाहिद की गिरफ्तारी कर जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरी घटना को स्वीकार किया.
  • पूरे घटनाक्रम के बारे में आरोपी ने बताया, कि वह किस तरह बच्ची को उठाकर ले गया था.
  • आरोपी ने असलम के घर के पास शव को रखा हुआ था.
  • पुलिस ने एक तारीख की रात को शव का पोस्टमार्टम कराया.
  • तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आयी.
  • दोनों आरोपी जाहिद असलम को चार तारीख को गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में जेल भेज दिया गया.
  • फॉरेंसिक साइंस, साइंटिफिक एविडेंस कलेक्ट किया जा रहा है. इसके पर्यवेक्षक एसपी क्राइम और एसपी देहात को बनाया गया.

डिटेल तो मैं आपको नहीं बता पाऊंगा. विवेचना का पाठ है. जितना आपके साथ शेयर किया है, उसमें जैसे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी जो दुष्कर्म की कन्फर्मेशन एविडेंस हुई है. उसे आगरा लैब के अंदर भेजा है, अभी उसका आना बाकी है.
आकाश कुलहरि, एसएसपी, अलीगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details