उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दंबग की हरकतों से परेशान किशोरी ने छोड़ी पढ़ाई, कार्रवाई न होने पर पीड़िता की मां ने दी आत्मदाह की चेतावनी - अलीगढ़ में किशोरी ने छोड़ी पढ़ाई

अलीगढ़ में मनचले युवक से परेशान युवती ने पढ़ाई छोड़कर घर बैठ गई. इसके बाद भी परेशान करने पर पीड़िता की मां ने अपनी बेटियों संग आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

मनचले से
मनचले से

By

Published : Mar 22, 2023, 7:10 PM IST

अलीगढ़:थाना देहली क्षेत्र के अंतर्गत एक इलाके में एक मनचले की हरकतों से परेशान होकर छात्रा द्वारा पढ़ाई छोड़ने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि पढ़ाई छोड़ने के बाद भी दबंग युवक उसे परेशान कर रहा है. आरोप है कि पुलिस में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान पीड़िता की मां ने बुधवार को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

शहर के थाना देहली क्षेत्र निवासी पीड़िता की मां ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला अंकित नाम का दबंग युवक उनकी बेटी को परेशान करता है. जिसको लेकर उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई बंद करा दी है. इसके बाद भी दबंग आए दिन उनकी बेटी को परेशान करता रहता है. जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गई है. पीड़िता ने इलाका पुलिस पर आरोप लगाया है कि मामले की लिखित शिकायत के बाद भी आरोपी युवक पर कार्रवाई नहीं की गई. इस मामले को लेकर पीड़िता की मां ने पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर महिला ने अपनी 4 बेटियों के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है.

देहली गेट थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इस प्रकार का एक मामला उनकी संज्ञान में आया है. पीड़िता द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गई थी. पीड़िता की तहरीर के बाद आरोपी युवक पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- Conversion In Aligarh: धर्मांतरण का दवाब बना रही महिला, परिवार सहित लोगों को काटने की दे रही धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details