उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: पुरानी रंजिश में ट्रैवल एजेंसी संचालक को मारी गोली, गंभीर हालत में भर्ती

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुरानी रंजिश में ट्रैवल एजेंसी संचालक को घर से बुलाकर गोली मार दी गई. गंभीर हालत में घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ट्रैवल एजेंसी संचालक को मारी गोली
ट्रैवल एजेंसी संचालक को मारी गोली

By

Published : Jun 22, 2020, 3:42 AM IST

अलीगढ़: जिले में पुरानी रंजिश को लेकर ट्रैवल एजेंसी संचालक को घर से बुलाकर गोली मार दी गई. गंभीर रूप से घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं हमलावर आरोपी फरार हो गए. घटना थाना क्वार्सी के जीवनगढ़ इलाके की है.

बताया जा रहा है कि शफीकुर्रहमान ट्रैवल एजेंसी चलाता है. कुछ दिनों पहले उसका फैजान नाम के युवक से झगड़ा हुआ था. रविवार रात शफीकुर्रहमान को फैजान घर से बुला ले गया. यह बात शफीकुर्रहमान के भाई रिजवान को पता चली कि फैजान हत्या कराने की फिराक में है.

विवाद के बीच मार दी गोली
इसक बाद रिजवान फैजान के पीछे गया. इस दौरान रिजवान की पहले तो कहासुनी हुई, फिर विवाद बढ़ गया. फैजान के साथ जेल से पैरोल पर बाहर आया आदिल भी साथ था. आरोप है कि आदिल ने शफीकुर्रहमान को गोली मार दी.

जानकारी देता घायल का भाई.

गलत धंधों में ले जाने का मामला
गोली सीने में लगने से शफीकुर्रहमान गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में शफीकुर्रहमान को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. फैजान पर चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं. वहीं आदिल पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि फैजान शफीकुर्रहमान को गलत धंधों में लाना चाहता था, लेकिन मना करने पर तकरार बढ़ गई.

फैजान के साथी पर गोली मारने का आरोप
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपियों के बारे में पूछताछ की. घायल के भाई रिजवान ने बताया कि फैजान उसके भाई को घर से लेकर गया था. फैजान के साथी आदिल ने शफीकुर्रहमान को गोली मारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-असम काम करने गए मजदूरों ने ठेकेदार पर लगाया भीख मंगवाने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details