अलीगढ़:शहर में वाहन चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के ऊपर अवैध वसूली का आरोप लगा है. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने सीओ ट्रैफिक से मुलाकात कर इसकी शिकायत की है. दरअसल मास्क नहीं लगाने पर एमवी एक्ट में चालान काटा जा रहा है. ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं का नेतृत्व भाजपा नेता संदेश राज ने किया और उन्होंने समस्या को मुखरता से उठाया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर ऐतराज जताया है.
शहर में वाहनों का चालान काटने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदेश राज ने एतराज जताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शहर में मुख्य चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी मनमर्जी से लोगों का चालान काट देते हैं. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस लोगों से चालान के नाम पर अवैध वसूली कर रही है. जबकि लगातार इस तरह के मामले संज्ञान में भी आ रहे हैं.
भाजपा नेता के अनुसार थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मसूदाबाद पर पिछले दिनों एक युवक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां पर स्थानीय चौकी इंचार्ज ने मास्क के नाम पर युवक का आठ हजार से भी ज्यादा रुपये का चालान कर डाला. वहीं एक दूसरे कार्यकर्ता के साथ भी कुछ ऐसा ही किया गया. जिसे पहले गाड़ी रोककर मास्क लगाने की बात की गई और मास्क न लगाने पर उसका भी ढाई हजार रुपये का चालान कर दिया गया. इधर इन सभी मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता सीओ ट्रैफिक के पास पहुंचे और अपनी समस्या उठाते हुए ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं सीओ ट्रैफिक सतीश चंद्र ने आश्वासन दिया है कि वह इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा. मास्क नहीं लगाने पर एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया. गाड़ी के कागज देखे नहीं गए. सीओ ट्रैफिक ने बताया कि सभी ट्रैफिक फोर्स कर्मियों को नोटिस जारी करुंगा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर ही चालान करें.