अलीगढ़: जिले के गांधी पार्क थाना पुलिस ने बंद दुकानों को निशाना बनाने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की स्कूटी, चोरी किए करीब 150 मोबाइल फोन समेत अन्य भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है. पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध जीआरपी समेत करीब आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसका एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है.
अलीगढ़ में तीन चोर माल समेत गिरफ्तार
यूपी के अलीगढ़ जिले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ खुर्जा जीआरपी समेत करीब आधा दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक, गांधी पार्क क्षेत्र के अचल ताल इलाके में स्थित एक मोबाइल की दुकान में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें दुकान मालिक रामबाबू वार्ष्णेय ने चोरी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया था. इस पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर शनिवार सुबह 4 बजे इलाके के शाहकमाल रोड पानी की टंकी के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर मोबाइल की दुकान से चोरी किया सामान और बन्नादेवी इलाके के एक घर से चोरी की गई स्कूटी, एलईडी व इनवर्टर बैटरी को भी बरामद किया है.
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने खुलासा करते हुए बताया कि वादी द्वारा बताया गया था कि उसके घर में स्कूटी, एलईडी टीवी और बैटरी चोरी की गई है. इसकी तफ्तीश करते हुए गांधी पार्क थाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर अभियुक्तों की तलाश चल रही थी, जिस पर इलाका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए गिरफ्तारी की है. इसके अलावा उन्होंने पूर्व में भी गांधी पार्क इलाके में स्थित मोबाइल की दुकान में चोरी करना स्वीकारा है. इनके पास से भारी मात्रा में चोरी के माल की रिकवरी हुई है. अभी जो बाकी माल है उसके संबंध में भी जानकारी की जा रही है. इस रिकवरी के संबंध में भी गांधी पार्क थाने पर एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. इसमें जो दो आरोपी हैं वे पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. यह पिछले 5 साल से खुर्जा और बुलंदशहर मेंरह रहे थे. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ खुर्जा जीआरपी समेत करीब आधा दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.